आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में कोडरमा समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की हुई. बैठक में जिले में चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं पर क्रमबार चर्चा हुई और योजनाओं से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट का केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अवलोकन भी किया. मौके पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उपायुक्त ऋतुराज, एसपी अनुदीप सिंह समेत जिले के तमाम अधिकारी और विधायक प्रतिनिधि के अलावे अन्य प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया है.
हाल के दिनों में कोडरमा जिले में हाथियों के उत्पात को लेकर बैठक में चर्चा की गई और साथ ही पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति देने का निर्देश केंद्रीय मंत्री द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया. इसके अलावा दिशा की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण को प्रगति देने और नल जल योजना की समीक्षा भी की गई है. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र प्रायोजित योजनाओ की राज्य में खराब स्थिति देखते हुए नाराजगी जाहिर की है और कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों के लिए भेजी जा रही मदद लाभुकों तक पहुंचे सके. राज्य के लोगो को शुद्ध जल देने तक मे राज्य सरकार राजनीति कर रही है.
उन्होंने कहा कि योजना में राज्य में स्थिति बहुत बदतर है और पूरे देश में झारखंड में इस योजना नीचे से दूसरे पायदान पर है. इसके अलावा कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों के घर ईडी की करवाई को लेकर भाजपा पर लगाये जा रहे आरोपो का जवाब देते हुए कहा कि जहां भी ईडी या अन्य जांच एजेंसी हाथ डालते हैं. बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के बड़े घालमेल का खुलासा होता है और अकूत संपत्ति सरकार के नजदीक रहने वाले लोगों के घरों से बरामद की जा रही है. इसलिए राज्य सरकार ऐसे मामलों को लेकर कुछ न ही कहे तो अच्छा रहेगा.