बिहारPosted at: मई 06, 2025 राजद सांसद सुधाकर सिंह का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली की सरकार डरी हुई और कमजोर है
राजद सांसद सुधाकर सिंह पहुंचे नालंदा एक निजी सभागार में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में की शिरकत

राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा/डेस्कः- राजद सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार डरी और सहमी हुई है. उन्होंने कहा कि देश की जनता पाकिस्तान से युद्ध की मांग कर रही है, लेकिन सरकार मॉक ड्रिल करवा रही है. सुधाकर सिंह ने सवाल उठाया कि जो सरकार पाकिस्तान जैसे छोटे देश से मुकाबला नहीं कर पा रही है, वह चीन जैसे बड़े देश का सामना कैसे करेगी?पहलगाम हमले के बाद की गई मॉक ड्रिल पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस के इशारे पर केवल मॉक ड्रिल करती रहती है. उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना काल के दौरान भी देश में "मॉक ड्रिल" करवाई गई थी, जहां लोगों से थाली तक बजवाई गई थी. सुधाकर सिंह ने कहा कि दिल्ली की सरकार कमजोर है और जब वह पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकती, तो चीन से कैसे निपटेगी?भाजपा द्वारा तीन करोड़ प्रवासी बिहारियों को चुनाव के दौरान राज्य में लाने के प्रयासों पर उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि बिहार से बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है.अंत में उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा और तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.