झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2025 बोकारो थर्मल झारखंड चौक में मनाया गया महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस एवं प्रफुल्लचंद चाकी जी का बलिदान दिवस
जरूरतमंदों के बीच अंगवस्त्र व पाठ्य सामग्रियों का वितरण
राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: नेता जी समाज वलयाण संघ की ओर से बोकारो थर्मल झारखंड चौक में महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस, एवं प्रफुलचंद चाकी जी का बलिदान दिवस मनाया गया. यहां शहीदों के चित्र पर पुश अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया . तथा उनके शहादत को याद किया गया.इसके अलावे आयोजनकर्ता नेताजी समाज कल्याण संघ की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क पाठ्य सामग्री एवं अंग वस्त्रों का भी वितरण किया जा रहा है. इस अवसर पर संघ के संचालक तापेश्वर ठाकुर ने बताया कि आज के ही दिन 11 अगस्त 1908 को हमारे महान क्रांतिकरीयों को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी. इस अवसर पर आलोक कुमार, काजल खुशारी, खांस गुहा, अशिष शार्मा, रामनाथ ठाकुर राहुल शुभार अंकुर अरज मंजू देवी मिथुन महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे...