Wednesday, Aug 13 2025 | Time 04:35 Hrs(IST)
झारखंड


बोकारो को नशामुक्त करना और शिक्षा व समग्रविकास बाबा दिशोम गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि - उपायुक्त

बोकारो को नशामुक्त करना और शिक्षा व समग्रविकास बाबा दिशोम गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि - उपायुक्त

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन - आदिवासी समाज द्वारा बोकारो जिले में दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन को समर्पित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गोमिया प्रखंड के ललपनिया पंचायत के लुगुबुरू में किया गया. इस मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह समेत जिले के अन्य पदाधिकारी और आदिवासी समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.


आदिवासी समाज की ओर से आयोजित इस सभा में दिशोम गुरु के जीवन, संघर्ष और आदिवासी चेतना के प्रति उनके योगदान को भावपूर्ण ढंग से याद किया गया. सभा की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर बाबा दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई.


सभा को संबोधित करते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि बोकारो को नशामुक्त बनाना और शिक्षा को हर घर तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि नशे से मुक्ति, शिक्षा का विस्तार और समग्र विकास – यही बाबा दिशोम गुरु को हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जिले का एक भी बच्चा बुनियादी शिक्षा से वंचित नहीं हो, इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. सभी का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्र से प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय से उच्च विद्यालय में हो, इसकी निगरानी की जाएगी. 



 


जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व


मौके पर अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बाबा शिबू सोरेन के जीवनी, उनके संघर्ष के संबंध में बताया. यह सब क्षेत्र जो कभी बहुत नक्सल प्रभावित हुआ करता था, लगातार विकास – प्रगति के कारण ही यहां की पूरी तस्वीर बदली है. पूरा प्रशासन आप सबों के साथ है, सभी लोग सुरक्षित यहां बैठे हुए हैं. उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा को महत्व देने और किसी प्रकार के नशा को अपने समाज – अपने परिवार से दूर रखने की बात कहीं. 


पूजा-अर्चना और समृद्धि के लिए प्रार्थना


उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने बाबा लुगुबुरू के मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने जिले और राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और आपसी भाईचारे के लिए विशेष प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि लुगुबुरू केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है. 


एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ ने भी अपने संबोधन में बाब दिशोम गुरु द्वारा सूदखोरी और महाजनीय प्रथा के विरुद्ध किए गए आंदोलन, किसानों, दलित पीड़ित सभी वर्गों के शोषण को बंद करने के लिए उन्होंने कार्य किया. उनके बारे में जितना भी कहा जाए कम है इसलिए हम यही कहना चाहेंगे कि उनके बताए हुए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए. हमें शिक्षा को अपनाना चाहिए. हमें नशापान को छोड़ना होगा. सभी लोगों को सभी वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करना होगा. 


मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कनिष्क कुमार, आदिवासी समाज के लोग आदि उपस्थित थे.

अधिक खबरें
गंगा मंडल में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना, 13 और 14 अगस्त को साहेबगंज के सभी स्कूल बंद करने का आदेश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:43 PM

निचली गंगा मंडल-2, में 11 अगस्त को 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहेबगंज जिला में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है और बाढ़ से प्रभावित है, 13 अगस्त और 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसको लेकर साहेबगंज डीसी ने आदेश जारी किया है. सभी बाढ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया जाता है कि इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

नेमरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:24 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी आज नेमरा पहुंचे. सामने खड़े थे हेमंत सोरेन—सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा कि "सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा. ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा. इस मुलाकात के दौरान डॉ इरफान अंसारी काफी भावुक दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री को सांत्वना दी.

कल राजधानी रांची के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देख लें पूरी डिटेल्स
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:27 PM

विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार इत्यादि में 13 अगस्त 2025 को सामान्य अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 92वीं बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 6:42 PM

प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 92वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:56 PM

घूस लेने के मामले में चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि आरोपी पर आरोप गठित होना है. इससे पूर्व बेंजामिन कुजूर ने खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिसचार्ज पिटीशन दाखिल किया है.