झारखंड » हजारीबागPosted at: अगस्त 24, 2025 हजारीबाग में टीपीसी उग्रवादियों का तांडव: आरकेएस कंपनी कैंप में आगजनी, परचा फेंक दी धमकी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आर के एस राम कृपाल सिंह के कंपनी कैंप में आग लग गई. बताया जा रहा है कि हजारीबाग जिले में संचालित तापिन नॉर्थ कोल कंपनी साइट पर टीपीसी उग्रवादी ने आगजनी की. कर्मचारियों के साथ मारपीट कर 6 मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद उग्रवादिओं में परचा फेक कर धमकी दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई हैं.