प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- पदमा ओपी थाना पुलिस ने गुरुवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के आटे से भरा ट्रक जब्त कर लिया. पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक-सह-मालिक, सरैया निवासी केदार यादव पिता शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पदमा ओपी पुलिस के अनुसार, ट्रक संख्या जेएच 02 बीक्यू 3194 को गुरुवार रात लगभग 8 बजे पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी केदार यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसका परिचित, गौरिया कर्मा निवासी कैलाश यादव, 5 अगस्त को उससे एक ट्रक (संख्या जेएच -24के 4499) जो गिरिडीह निवासी संतोष यादव का है को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया था.
केदार ने ट्रक को अपने निजी परिसर, रेवा यादव पब्लिक स्कूल कैंपस में खड़ा करवा दिया. बाद में जब उसे पता चला कि ट्रक में लदा आटा चोरी का है, तो उसने चोरी के आटे को अपने ही ट्रक (जेएच 02 बीक्यू 3194) में लोड कर उसे बेचने की योजना बनाई. हालाँकि, गुप्त सूचना पर समय रहते पदमा ओपी पुलिस ने कार्रवाई की और ट्रक के साथ आरोपी को दबोच लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में कांड संख्या 307/25, के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त करते हुए पूरे नेटवर्क की जाँच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि चोरी हुए आटे को लेकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भी पहले से ही मामला दर्ज है. पुलिस अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है.
रिश्वतखोरी की भी चर्चाएँ तेज
सूत्रों के मुताबिक, इस सनसनीखेज़ मामले में पहले से गिरफ्तार तीन आरोपियों के अलावा कई और बड़े नामों की गुप्त रूप से चर्चा हो रही है. खबर यह भी है कि पूरे मामले को दबाने के लिए थाना स्तर पर लाखों रूपये की भारी-भरकम रकम की डिमांड की गई थी. साथ ही एक अभियुक्त को पड़कर छोड़ दिया गया और फिर पुनः उसे गिरफ्तार कर लिया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालाँकि, मामले के खुलासे ने सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया. आरोपों के तूल पकड़ते ही, पदमा थाना ने अचानक सख़्त रुख अपनाते हुए इसे “बड़ी कार्रवाई” का नाम दे दिया. अब पुलिस की इस सक्रियता को लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं.