प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल एनटीएस बरकाकाना में डीएवी स्पोर्ट्स (ज़ोनल स्तर) की मुक्केबाज़ी एवं कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल के स्वागत के साथ हुआ. एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गरिमापूर्ण ढंग से एस्कॉर्ट किया. बैज, आरती, तिलक एवं टोपी से पारंपरिक स्वागत कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया.
इसके उपरांत हवन एवं ध्वजारोहण हुआ. विद्यालय का ध्येयगीत डीएवी गान गूंज उठा, जिसने वातावरण को देशभक्ति एवं अनुशासन की भावना से भर दिया. स्वागत गीत और नृत्य ने सभी का मन मोह लिया.
सासंद मनीष जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि
जीवन में सफल होने व लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. स्कूल व अकादमी के पढ़ाई के साथ-साथ अन्य खेलकूद और अन्य गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए. छात्र जीवन पूर्णतया अनुशासित होना चाहिए. उन्होंने नशा से दूर रहने की सलाह दी.
विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजी द ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार करता है. हमें शिक्षा के साथ खेलों को भी समान महत्व देना चाहिए.”
इसके बाद मुख्य अतिथि माननीय श्री मनीष जायसवाल, सांसद हजारीबाग का सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया ,एवं उनके प्रेरणादायी उद्बोधन ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया. खिलाड़ियों ने शपथ ग्रहण कर ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संकल्प लिया.
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया तथा रंग-बिरंगे गुब्बारों के आकाश में उड़ान भरते ही खेल महोत्सव का वातावरण उल्लास और जोश से भर गया. यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी खेल क्षमता प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है.