बीरेंद्र शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुगलामो गांव में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की जान ले ली. मृतका की पहचान कल्याणी कुमारी राजेश रविदास के रूप में की गई है. इस सबंध में मृतका के पिता कैलाश राम, ग्राम-बाराटांड़, बरही निवासी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को हिन्दू रीति-रिवाज से बेटी का विवाह राजेश रविदास से हुआ था.विवाह के समय सामर्थ्य अनुसार उपहार दिए गए थे, फिर भी ससुराल वाले लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि फोन कर उन्हें सूचना दी गई कि उनकी पुत्री की मृत्यु हो गई है. उनका कहना है कि जहर खिलाकर उनकी बेटी हत्या कर दी गई. आरोपितों में पति राजेश रविदास, सास कुंती देवी, ससुर गोविंद रविदास और ननद संगीता देवी व पूजा कुमारी शामिल हैं.सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया ने कहा कि परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.