झारखंड » सिमडेगाPosted at: अगस्त 08, 2024 मूसलाधार बारिश ने सिमडेगा में ढाया कहर, कहीं कटे रोड, कहीं गिरी बाउंड्री
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश अब अपना कहर बरपाने लगी है. मूसलाधार बारिश के कारण एक तरफ जहां हर गली मोहल्ले में पानी भर गया है. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश के कारण खेत, तालाब, नदी सभी जलमग्न हो गए हैं. तेज बारिश के कारण कुरडेग सामटोली रोड कट गया है. जिससे यहां आवागमन बाधित हो गया है. रोड कट जाने के कारण लोगों को लंबी दूरी तय कर जाना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन से इस रोड की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ लगातार बारिश के कारण अटल पार्क की बाउंड्री धराशाई हो गई. वह तो गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई बच्चे नहीं खेल रहे थे. नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. वहीं ठाकुर टोली में पूर्व मंत्री एनोस एक्का के घर के पास एक विशाल पेड़ धराशाई हो गया. हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. सिमडेगा में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.