झारखंड » सिमडेगाPosted at: मई 02, 2025 पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सिमडेगा बार एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा बार एसोसिएशन के प्रांगण में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया.इस दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की घोर और कड़ी निंदा की गई.वहीं 2 मिनट का मौन धारण कर सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया.बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि आतंकियों द्वारा जिस तरह से कायराना घटना को अंजाम दिया गया है, वह घोर निंदनीय है.उन्होंने भारत सरकार से आतंकियों को विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान अधिवक्ता एडवोकेट, टंकक तथा बार एसोसिएशन के कर्मी आदि मौजूद रहे.