झारखंड » सरायकेलाPosted at: जुलाई 15, 2025 आज बारिश ने मचाया तबाही, दर्जनों घरों में घुसा पानी, जलजमाव जारी, निकासी का कोई उपाय नही
संतोष कुमार/न्यूज़11
चांडिल/डेस्क: आज के बारिश में कई क्षेत्रों में तबाही मचा रखा हैं. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में आज के बारिश का खास असर देखने को मिला.कुकडु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह मार्केट टोला में सभी घरों में पानी घुस गया है जिससे घर के समान बर्बाद हो गया. वही मार्केट टोला के कालो कालिंदी एवम साधु कालिंदी के घरों में भी पानी घुस गया है. घरों के साथ साथ कई दुकानों में भी जल घुस गया. मिलनचौक कुकडु मुख्य मार्ग के तिरलडीह में सड़क में भी जल जमाव हो गया है. जल जमाव से कई घर धसने की असंका जताई जा रही है।खबर पाते ही कुकडु अंचल के आंचल विकास पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान तिरूलडीह पहुचे एवम घरवालो से जायजा लिया. घरवालो का मांग है कि जल निकासी का कुछ उपाय किया जाय. तिरलडीह पानी टंकी के सामने रोड़ पर जो कल्वेट बना है वो जाम रहने के कारण जल निकासी का कोई रास्ता नही है.