झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2025 झिमड़ी-आदरडीह मुख्य मार्ग के तीखे मोड़ पर बना गहरा गड्ढा दुर्घटनाओं को दे रहा न्यौता
संतोष कुमार/न्यूज़11
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के प्रसिद्ध झिमड़ी- आदरडीह मुख्य सड़क को ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का वरदान माना जाता है क्योंकि इसी रास्ते से होकर नीमडीह थाना क्षेत्र के लोग थान, प्रखंड कार्यालय एवम अंचल कार्यालय जाया करते है इतना ही नही इसी रास्ते से होकर लोग शहर टाटा , पुरूलिया आदि शहरों को जाते है लेकिन इन दिनों सड़क का हाल बहुत ही बुरा है. राहगीरों का शिकायत है कि सड़क में बादु मोड़ के पास मुख्य सड़क में ही बहुत बड़ा गड्डा बन गया है जिससे आये दिन बाइक सवार गिरते रहते है. लगातार बारिश से बड़े भारी बाहन चलने से गड्डा और भी भयानक हो गया है. लोग विभाग को कोसते हुए कहते है कि रोजाना सब गड्ढे में कोई न कोई राहगीर गिरता है मगर सुधि लेने वाला कोई नही है. ग्रामीणों व राहगीरों का मांग है की इस सड़क को मरम्मती कराया जाय. जिससे लोग आना-जाना कर सके.
यह भी पढ़ें: सरिया प्रखण्ड के नगरकेसवारी उच्च विद्यालय में 124 छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साइकिलों का वितरित