संतोष कुमार/न्यूज़11
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल ऑफिसरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण सत्र में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र संख्या 50 के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर शामिल हुए. प्रशिक्षण का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां के निर्देश अनुसार किया गया .जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई.
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बखला ने सभी प्रतिभागियों को समयबद्ध उपस्थित रहने तथा प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से बीएलओ की कार्यकुशलता में वृद्धि होती है, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया और भी पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें: घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन, बीडीओ दिनेश कुमार रहे उपस्थित