Saturday, Jul 19 2025 | Time 08:14 Hrs(IST)
  • भारत के 34 मछुआरों को बांग्लादेश ने पकड़ा, वापसी के लिए केंद्र सरकार ने बनाया दबाव
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड » गुमला


डुमरी सीएचसी में कुपोषण उपचार केंद्र का उप विकास आयुक्त ने किया उद्घाटन

डुमरी सीएचसी में कुपोषण उपचार केंद्र का उप विकास आयुक्त ने किया उद्घाटन

राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत


गुमला/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में मंगलवार को गुमला उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो के द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. जिसमें समस्त अधिकारी गण एवं द हंस फाउंडेशन के राज्य अधिकारी भी उदघाटन समारोह उपस्थित थे. यह कुपोषण उपचार केंद्र स्वास्थ्य विभाग एवं द हंस फाउंडेशन के समन्वय से इसका नियमित संचालन किया जाना है. अपने संबोधन में जानकारी देते हुए राज्य प्रमुख शिशुपाल मेहता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर स्वामी विवेकानंद ने बताया कि कुपोषण उपचार केंद्र में 0 से 5 वर्ष के अति गंभीर कुपोषित बच्चों का अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर उपचार किया जाएगा एवं डिस्चार्ज के बाद समुदाय स्तर पर भी सभी सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं एएनएम के साथ डिस्चार्ज हुए बच्चों का फॉलोअप किया जाएगा.

 

वहीं इस एमटीसी में भर्ती हुए माताओं को तीन सौ रुपया प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता के रूप एवं आने जाने का किराया भी देय होगा. इसके साथ ही बच्चों के विशेष आहार के मद्देनजर उपयुक्त पोषणयुक्त पौष्टिक भोजन भी दिया जाएगा. वहीं इस संबंध में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने इतने सुदूरवर्ती क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु खोले गए कुपोषण उपचार केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने एमटीसी एरिया के अंतर्गत आने वाले प्लेयिंग एरिया की भी सराहना की और कहा कि यह प्लेयिंग एरिया बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास की नींव रखने में सहायक सिद्ध होगा. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ धनुर्जय सुमराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा, आयुष चित्सक डॉ. राजेश शर्मा, बीपीएम राजेश केरकेट्टा, सीडीएस कृष्ण मोहन मिश्रा, प्रभाकर भारती सहित अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे.

 


 

 
अधिक खबरें
घाघरा में साइकिल वितरण में भारी लापरवाही और अनियमितता, छात्रों को मिलीं खराब साइकिलें
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 8:48 PM

घाघरा प्रखंड में छात्रों के लिए चल रही साइकिल वितरण योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, वितरित की जा रही साइकिलों की गुणवत्ता को लेकर छात्रों और अभिभावकों में भारी असंतोष है. छात्रों का आरोप है कि उन्हें मिली कई साइकिलें खराब स्थिति में हैं, इनमें जंग लगे पुर्जे, ढीले ब्रेक, टूटी सीटें और पंचर टायर जैसी समस्याएं शामिल हैं, यह

दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, एक युवक की हालत गंभीर
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 8:35 PM

बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक गेट के समीप रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर शाम के 6:00 बजे लगभग दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. वही एक युवक की हालत नाजुक है. प्राप्त सूचना के अनुसार अरविंद बखला जो बसिया प्रखंड के ममरला निवासी उम्र करीब 25 वर्ष अपने बाइक ktm से कोनबीर की ओर से अप

आसमानी कहर! वज्रपात की चपेट में आने से एक ग्रामीण और दो बकरियों की मौके पर मौत
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 6:08 PM

घाघरा थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव में शुक्रवार को 4 बजे आसमानी बिजली के चपेट में आकर नाथपुर निवासी 67 वर्षीय भईया राम उरांव की मौत हो गई साथ में दो बकरी भी मर गई. परिजनों ने बताया कि भैया राम खेत में मवेशी चरा था और आसमानी बिजली के साथ बारिश होने लगा तो भैया राम अपना मवेशी लेकर घर जाने लगा लेकिन घर जाते वक्त रास्ते में वह बिजली

भरनो के पुराना अस्पताल के पास पान गुमटी में ताला तोड़कर चोरी की हुई घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:11 PM

एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग के किनारे भरनो के पुराना अस्पताल के पास स्थित रमेश गुप्ता के पान गुमटी में बीते रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गुमटी का ताला तोड़कर अंदर रखे लगभग 25- 30 हजार रुपए के समानों की चोरी कर ली गई है.

घाघरा से देवघर बाबाधाम के लिए नौ लोगों का जत्था हुआ रवाना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:36 PM

घाघरा से कांवरियों का जत्था भोलेनाथ के जयकारों के साथ शुक्रवार को देवघर के लिए हुआ रवाना रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं में घाघरा मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर में माथा टेका और यात्रा की सफलता की कामना की कांवरियों का जत्था भगवा वस्त्र धारण किए