झारखंडPosted at: अगस्त 04, 2025 मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, सरकार पेश करेगी वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन. हेमंत सरकार आज सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने वाली हैं. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करीब चार हजार करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही सत्तापक्ष एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा. गिग वर्कर्स के लिए कल्याण बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी आ सकता हैं. इसके साथ ही कोचिंग सेंटर की मनमानी से जुड़ा विधेयक भी सदन में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि सरकार को घेरने के लिये विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली हैं. कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी हमलावर होने वाली हैं.
दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के पश्चात अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर दी गई हैं.