झारखंड » बोकारोPosted at: अगस्त 04, 2025 बोकारो स्टील प्लांट में फिर बड़ा हादसा: ब्लास्ट फर्नेस नंबर-4 का टूवर फटा, बाल-बाल बचे कर्मचारी
न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो स्टील में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है. बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस संख्या 4 का टूवर अचानक फट गया. इसमें भरा हुआ हॉट मेटल बाहर आ गया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लगातार इस तरह की घटना बोकारो स्टील प्लांट में हो रही है गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ हैं. हादसा रात के करीब 9 बजे के लगभग हुई हैं.