न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली हैं. राजधानी रांची सहित कई जिलों में रविवार शाम अचानक मौसम ने रुख बदला और तेज बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को चौंका दिया. दिनभर की कड़ी धूप के बाद आई इस बारिश से अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी रांची में शाम के बाद मौसम इतना ठंडा हो गया कि लोगों ने अगस्त में रजाई निकाल ली. ठंडी हवाओं और भीगती धरती ने मानो दिसंबर की दस्तक दे दी हो.
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार का सिस्टम थोड़ा अलग हैं. उन्होंने बताया कि इस समय मानसून ट्रफ झारखंड से न होकर बिहार के छपरा से गुजर रहा है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव झारखंड पर खासा असर डाल रहा हैं. इसका प्रभाव आने वाले 15 अगस्त तक बना रहेगा. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती हैं. इस बीच रांची में अब तक 992 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी हैं. वातावरण में इतनी नमी और हरियाली के कारण राजधानी में रात के वक्त कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही हैं.
10 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को झारखंड के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं. इनमें पलामू, लातेहार, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका शामिल हैं. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना हैं.
हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं. मौसम विभाग ने खेतों में काम कर रहे किसानों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर लौटने की चेतावनी दी हैं. फिलहाल झारखंड में मौसम का यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और अगले दो हफ्ते तक लोगों को छाता, रेनकोट और हल्के गर्म कपड़ों के साथ चलने की जरूरत होगी.