आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा और झारखंड के विलुप्त होते संस्कृति और धरोहरों को बचाने के उद्देश्य से कला संस्कृति मंच सिमडेगा के युवा कलाकारों ने आज फिल्म निर्माण की शुरुआत की. धरोहर नाम से बनने वाली यह नागपुरी फिल्म निर्माण का उद्घाटन आज सिमडेगा सदर प्रखंड के बीरू में हुई. फिल्म निर्माण का उद्घाटन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने नारियल फोड़कर किया मौके पर विधायक ने स्थानीय कलाकारों के हौसला अफजाई करते हुए उन्हें हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है. विधायक ने कहा कि सिमडेगा जो खेल और शिक्षा की नगरी के रूप में जानी जाती है. ये सिमडेगा अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में थी अपना परचम लहराएगी उन्होंने कहा कि यहां के फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकारों को सहायता दिलाने के लिए हुए सदन तक में आवाज रखेंगे.
फिल्म निर्माण से जुड़े युवाओं सत्या महतो और लालधन नायक ने बताया संस्कृति का दूसरा नाम झारखंड है. वर्तमान समय में कई कला और संस्कृति आधुनिकता के युग में गुम होती जा रही है. इसी गुम होती कला और संस्कृति को बचाने के उद्देश्य फिल्म निर्माण का बीड़ा उठाया गया है. स्थानीय भाषा में बनने वाली इस फिल्म सिमडेगा के स्थानीय कलाकारों को लिया गया है. यह सभी कलाकार मिलकर विलुप्त होती कला और संस्कृति को एक बार फिर से वर्तमान पीढ़ी के सामने रखने का प्रयास करेंगे. जिससे वर्तमान पीढ़ी अपने इतिहास के संस्कृति और कला को जान और पहचान सके.
यह भी पढ़ें: बेटियों की शिक्षा से ही राज्य की उन्नति का पहिया पकड़ेगा रफ्तार - निरल पुरती