न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों - देवघर, दुमका और जामताड़ा में 31 जुलाई 2025 को भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, इन इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
उत्तर-पूर्वी जिलों में ज्यादा असर
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग – खासकर देवघर, दुमका और जामताड़ा में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इस बारिश का कारण एक सक्रिय मानसून ट्रफ है, जो रांची से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.
मानसून ट्रफ का झारखंड पर असर
मौसम विभाग के अनुसार यह ट्रफ लाइन फिलहाल बीकानेर, सीकर, दतिया, सीधी, रांची और दीघा से गुजर रही है और आगे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है. इसके अतिरिक्त एक अन्य ट्रफ पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे झारखंड के कई इलाकों में वर्षा और वज्रपात की स्थिति बन रही है.
पिछले 24 घंटे में कमजोर रहा मानसून
हालांकि पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून कुछ कमजोर रहा. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. सबसे ज्यादा बारिश धनबाद जिले के भावनाथपुर में दर्ज की गई, जहां 62.1 मिमी वर्षा हुई. वहीं, गोड्डा में सबसे अधिक 34.5 डिग्री सेल्सियस तापमान और लातेहार में सबसे कम 21.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
रांची में तापमान में होगी बढ़ोतरी
राजधानी रांची में भी मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. गुरुवार को बादल छाए रहेंगे, और एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी.
झारखंड में सामान्य से 51% अधिक वर्षा
मौसम विभाग ने बताया कि 1 जून से 30 जुलाई के बीच झारखंड में 752.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 51 फीसदी अधिक है. आमतौर पर इस अवधि में राज्य में 499.3 मिमी बारिश को सामान्य माना जाता है.
यह भी पढ़े: नक्सलियों ने रेल लाइन पर फेंके पोस्टर-बैनर, परिचालन ठप्प, पुलिस और आरपीएफ जवानों के जांच के बाद परिचालन शुरू