रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
मझगांव/डेस्क: झारखंड सरकार के उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को तांतनगर प्रखंड प्रांगण में 300 छात्राओं को मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पुरती के द्वारा साईकिल का वितरण किया गया. साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक ने छात्राओं से कहा कि आज 2025-26 के तहत तांतनगर प्रखंड के कक्षा आठवीं की उच्च विद्यालय तांतनगर, उच्च विद्यालय चिटीमीटी और उच्च विद्यालय खेडियाटांगर छात्राओं को 300 साईकिल का वितरण किया जा रहा है. जबकि तांतनगर प्रखंड में 1214 साईकिल का वितरण किया जाना है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि शिक्षा किसी भी हालत में रुकना नहीं चाहिए. खास कर छात्राओं की शिक्षा राज्य के विकास में बहुत की महत्वपूर्ण है. विधायक ने कहा कि वर्तमान समय पूरे जिले के अभ्यार्थियों ने जेपीएससी के परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसमें मझगांव विधानसभा से भी कई महिला अभ्यार्थी शामिल है. उन सभी को बधाई देना चाहते हैं. जिला के पढ़े-लिखे युवाओं को डीएमएफटी के माध्यम से अनुशिक्षक के रुप में 300 भर्ती करेगी. यह सभी शिक्षक उच्च और प्लस टू विद्यालय में नियुक्त किये जायेंगे. जिससे आप लोगों की शिक्षकों की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी. इसलिए आप सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें हेमंत सोरेन की सरकार प्राथमिक से लेकर विदेश तक की पढ़ाई की व्यवस्था अपने स्तर से करने के लिए तैयार है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, मानकी-मुंडा, झामुमो कार्यकर्ता समेत अन्य उपस्थित थे.