न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं. देवघर एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट से एम्स के लिए रवाना हो गई हैं.
एम्स परिसर में 1:00 बजे से 3:00 बजे तक उनके विश्राम और खाने-पीने की व्यवस्था की गई हैं. राष्ट्रपति का स्वागत एम्स में झारखंड की परंपरा के साथ किया जाएगा. एम्स ऑडिटोरियम में 3:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. 48 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्री दिया जाएगा. तीन छात्र-छात्राओं को मेडल दिया जाएगा. प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ छात्र-छात्राओं का फोटोशूट किया जाएगा.
आज, गुरुवार (31 जुलाई) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिनों के लिए झारखंड में रहेंगी, जहां वे एम्स, देवघर और आईआईटी (आइएसएम), धनबाद के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. वही आज, गुरुवार की शाम वे रांची जाएंगी और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति करीब 25 घंटे झारखंड में बिताएंगी. पहले दिन, वे एम्स, देवघर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी, जबकि अगले दिन, यानी शुक्रवार को, धनबाद स्थित आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी.
5:30 में राष्ट्रपति पहुंचेंगी रांची एयरपोर्ट
राष्ट्रपति 5:30 में रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी और पुरानी एयरपोर्ट से बाहर निकलेगी. जिन विमान यात्रियों की फ्लाइट 5 से 6 बजे के बीच है उनको 4:30 पर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई हैं. वहीं, 1 अगस्त को जिनकी फ्लाइट सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे के बीच है उनको 7:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
इसके अलावा मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहित कई वीवीआईपी शामिल होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. इसको लेकर देवघर, धनबाद और रांची जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली गई हैं. और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं. साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. राष्ट्रपति के काफिले के सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं और आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
राष्ट्रपति का मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम
आज (31 जुलाई) को करीब सवा 12 बजे राष्ट्रपति देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. वहां से सड़क मार्ग द्वारा वह एक बजे एम्स पहुंचेंगी, जहां तीन बजे से उनका दीक्षांत समारोह होगा. साढ़े चार बजे राष्ट्रपति एम्स से देवघर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी, और वहां से रांची के लिए प्रस्थान करेंगी. शाम करीब साढ़े पांच बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसके बाद, एयरपोर्ट से हरमू बायपास (राजपथ) होते हुए राष्ट्रपति लगभग छह बजे राजभवन पहुंचेंगी, जहां वह शहर के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगी.
प्रेसिडेंट सुइट में रात्रि विश्राम के बाद, यानी कल (1 अगस्त 2025) की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे राष्ट्रपति राजभवन से हरमू बायपास (राजपथ) होते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से उनका अगला गंतव्य दुर्गापुर एयरपोर्ट होगा. दुर्गापुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति धनबाद एयरपोर्ट जाएंगी, जहां वह आइआइटी धनबाद के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. समारोह के बाद, राष्ट्रपति दुर्गापुर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.
धनबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
धनबाद में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर धनबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. धनबाद एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक ड्राई रन किया जाना है. करकेट में शामिल तमाम गाड़ियां मौजूद रहेगी.