विश्वनाथ प्रताप यादव/न्यूज़ 11भारत
अरवल/डेस्क: शौक बड़ी चीज होती है लोग अपने शौक के लिए कुछ भी करते हैं ऐसे लोग अपने शौक के लिए ना पैसे की परवाह करते हैं ना समाज की बातों की, ऐसे ही कुछ लोग अपने वादे को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जो एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से ही बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया.
अरवल में एक अनोखी शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है की एक दूल्हा अपनी दुल्हन का शौक पूरा करने के लिए कोई लग्जरी गाड़ी नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच जाता है.
मामला अरवल सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोठा गांव की है जहां गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से दूल्हा अपनी दुल्हनिया लेकर जाने आया है. जैसे ही इस बात की जानकारी गांव और आसपास के गांव के लोगों को हुई तो हजारों हजार की संख्या में गांव के ही मैदान में बने हेलीपैड के पास भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसा लग रहा है जैसे चुनावी मौसम में कोई बड़ा नेता उतर आया है.
दरअसल मोथा गांव निवासी अजीत शर्मा की पुत्री निक्की कुमारी की शादी भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव निवासी उमेश राय के पुत्र अंशु कुमार के साथ तय हुई थी. जब इस संबंध में दूल्हे से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दुल्हन का काफी शौक था और डिमांड था कि हमारे घर हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आना है. जिसको लेकर लाखों रुपए खर्च भी किए गए हैं.
जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव के आसमान में पहुंच लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला बच्चे बुजुर्ग महिलाएं हर कोई इस अनोखी बारात का गवाह बनने के लिए गांव के हेलीपैड मैदान में एकत्रित हो गए.
दुल्हन के पिता अजीत शर्मा के द्वारा बताया गया कि अपने बेटी की शादी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से तय होने के बाद काफी खुश हैं और दुल्हन की इच्छा के अनुसार दूल्हे ने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आया उसके लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल कायम है यह गांव के लिए पहला मौका है जब हेलीकॉप्टर से कोई दूल्हा बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को ले जाने आया है.
वही लड़की के चाचा सुरेश शर्मा ने बताया कि लड़का का मां वर्तमान में मुखिया हैं और लड़का खुद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है काफी खानदानी और जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं ऐसे घर में बच्ची की शादी करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और गांव में हेलीकॉप्टर से बारात लाना मतलब पूरे गांव और जिले का नाम हमारी बच्ची और होने वाले दामाद ने रौशन किया है.