बिहारPosted at: मई 05, 2025 एक महिला के साथ हुए स्वर्ण आभूषण लूट मामले में तीन गिरफ्तार, लूटी हुई कान बाली भी बरामद, 4 देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर और कारतूस भी जब्त
अनिश कुमार/न्यूज़ 11भारत
खगड़िया/डेस्क: खगड़िया के पसराहा थाना इलाके के दीनाचकला में बीते 4 मई को एक महिला के साथ हुए सोने के कान बाली लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने लूटपाट में शामिल तीन बदमाशों को न केवल हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बलि लूटी हुई सोने के कान बाली भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल अंकित कुमार, गुलशन कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है.जिसके पास से चार देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर और 6 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया है.बदमाशों ने कल हथियार का भय दिखाकर महिला का सोने का कान बाली लूट लिया था. पुलिस कान बाली भी बदमाशों के पास से बरामद किया है.