पवन कुमार सिंह/न्यूज़ 11भारत
छपरा /डेस्क: राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर कहा करते थे कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो हर किसी को पीना चाहिए, राजद पूर्व विधायक अवध बिहारी चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के जमाने में अति पिछड़े, दलित और अकलियत की आवाज को दबाया जाता था. लेकिन आज लालू प्रसाद यादव का देन है कि गरीबों की आवाज बनने का काम किए.
वही उन्होंने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि मोदी जी देश को लूटने का काम कर रहे है, तेजस्वी यादव के द्वारा बिजली फ्री करने का आश्वाशन दिया गया है, उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के सम्मान के लिए 2500 रुपया राशि सहयोग करने की बात कह रहे है.
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इस मामले पर उन्होंने नीतीश कुमार को अपना निशाना बनाया और कहा कि की नीतीश की सरकार विफल हो चुकी हैं और उससे राज्य का कार्य भार संभल नहीं रहा है वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वकील जी ने किया वही मौके पर राजद के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.