बिहारPosted at: मई 05, 2025 पुलिस लाइन के पास अवैध रूप से कब्जा किए हुए ढाई एकड़ जमीन को पुलिस ने किया कब्जा मुक्त
सोहराब आलम/न्यूज़ 11भारत
मोतिहारी/डेस्क: मोतिहारी में पुलिस ने भू माफिया और रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के द्वारा पुलिस लाइन के पास ही अवैध रूप से कब्जा किए हुए ढाई एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करते हुए उसपर महिला पुलिस के लिए कॉलोनी बनाने बनाने का निर्णय लिया है और इसी को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 300 बैरक का निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्य करवाया. लगातार मोतीहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि भू माफिया और मोतिहारी में रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के मिली भगत से ढाई एकड़ भूमि पर कब्जा किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच करवाया और सभी कब्जा किए हुए जमीन को मुक्त करते हुए उसे पर महिला पुलिस की बैरक बनाने का निर्णय लिया. लागतार एसपी द्वरा भू माफिया के खिलाफ में बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी को लेकर लगातार उनका एक्शन दिख रहा है और इस बार बड़े पैमाने पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी और भू माफिया के द्वारा कब्जा किए हुए भूमि को मुक्त कराया गया है और उस पर महिलाओं पुलिसकर्मियों के रहने के लिए ग़फ़ बनाया जाएगा.