सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: प्रखण्ड सिसई के ब्लॉक चौक से मेन रोड चौक तक, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों द्वारा,तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा,कायराना घटना को अंजाम देने के उपरांत, पाकिस्तान में घुस कर भारतीय सेना के द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने और भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय जल, थल और वायु सैनिकों के अदम्य शौर्य,अद्भुत पराक्रम और आतंकवादियों के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राईक को लेकर, प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान उपस्थित लोगों ने राष्ट्र भक्ति के नारे एवं सेना की पराक्रम के नारे जमकर लगाए.
इस मौके पर लक्ष्मी नारायण यादव, निरंजन सिंह, मनोहर नायक, अनिल कुमार साहु, सत्यनारायण भगत, अनिल साहु, सुखलाल साहु,छोटेलाल ताम्रकार, संजय महतो,चरवा उरांव, मनोज वर्मा,संजय वर्मा, वसंत यादव, नितेश बड़ाईक,जीतवाहन साहु, सत्यनारायण साहु,रामनिवास उरांव, यादराम साहु, जितेन्द्र साहु, सत्ते साहु, संजय भगत,अजय उरांव, नारायण साहु, सहित कई लोग मौजूद थे.