न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जो फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं हैं. लेकिन एक फर्क इतना है कि ये स्क्रिप्ट नहीं बल्कि हकीकत है और इसका मुख्य किरदार है 23 साल कि एक शातिर 'दुल्हन'. ये शातिर दुल्हन कोई और नहीं बल्कि अनुराधा पासवान है, जिसने 25 बार शादी कर दर्जनों घरों में सुहागरात के दिन ऐसा कांड किया है, जिसे सुन हर कोई हैरान रह जाएगा.
इन दिनों लुटेरी दुल्हन के बारे में हर किसी ने सुना होगा, जो एक लड़के को पहले अपने प्यार में फंसाती है और फिर उसे लूटकर फरार हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली अनुराधा, सवाई माधोपुर (राजस्थान) में अपने 25वें शिकार विष्णु शर्मा को ठगने के बाद भोपाल में छिपी थी. विष्णु शर्मा एक ठेलेवाला था, जिसकी उम्र शादी की दहलीज पार कर चुकी थी लेकिन दिल में दुल्हन का सपना बाकी था. लेकिन उसका यही सपना आज उसकी जीवन कि सबसे बड़ी भूल बन चुका हैं.
2 लाख में बुक हुई दुल्हन, इधर 13 दिन में घर साफ़
पप्पू मीणा नाम के एक लोकल एजेंट ने अनुराधा से विष्णु की मुलाकात करवाई और रिश्ता फाइनल किया, जिसकी कीमत थी 2 लाख रुपए. 19 अप्रैल को कोर्ट मैरिज हुई लेकिन 2 मई की रात सुहागरात से पहले दुल्हन ने घरवालों को नशीला खाना खिला दिया और जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर गायब हो गई.
भोपाल में खोज रही थी अपना 26वां शिकार
पुलिस ने जैसे-तैसे अनुराधा को भोपाल के पास कालापीपल से पकड़ा, जहां वो गब्बर नाम के युवक से हाल ही में शादी कर चुकी थी और उसे भी लूटने कि तैयारी में थी. इस बार पुलिस ने चतुराई से नकली शादी का प्लान बनाकर लोकल एजेंटों से संपर्क किया और अनुराधा तक पहुंच गई. पुलिस की पूछताछ में अनुराधा और उसके एजेंटों ने कबूल किया कि वो अब तक 25 बार शादी कर चुकी हैं.