राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
चैनपुर/डेस्कः चैनपुर थाना क्षेत्र के बरवेनगर गांव से गुरुवार रात चोरी हुए एक बैल को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.बरवेनगर निवासी हसद मियां (60) ने बताया कि गुरुवार की रात उनके बैल को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था. सुबह जब परिवार के सदस्यों ने बैल को गायब पाया तो उनकी तलाश शुरू की, लेकिन बैल का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने चैनपुर थाना को इसकी सूचना दी.सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई दिनेश कुमार, विजय उरांव और अन्य जवान शामिल थे. पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की.सघन जांच के बाद पुलिस ने बरवेनगर निवासी कलीम खान और रमजान मियां को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष का माहौल है.