Wednesday, Jul 2 2025 | Time 00:30 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


डुमरी में कुएं में लगे मोटर को चालू करने गए वृद्ध की करंट लगने से मौत, परिवार में छाया मातम

डुमरी प्रखंड के सुवाली गांव की घटना
डुमरी में कुएं में लगे मोटर को चालू करने गए वृद्ध की करंट लगने से मौत, परिवार में छाया मातम
राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- डुमरी प्रखंड अंतर्गत करनी पंचायत के सुवाली गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां खेत के कुएं में लगे मोटर को चालू करने गए लगभग 60 वर्षीय सुभान उरांव की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है.
 
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुभान उरांव सुबह अपने खेत के कुएं पर लगे पंपसेट (मोटर) को चालू करने गए थे. उसी दौरान बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए. तेज झटका लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने निकले. कुएं के पास पहुंचने पर उनका शव पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
 
सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. वहीं प्रशासन को भी सूचना दी गई है. गांव में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि खेतों और कुओं में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण कई बार हादसे होते-होते बचे हैं. इस बार लापरवाही ने एक परिवार से उसका सदस्य छीन लिया.
 
परिजनों की मांग:
मृतक के परिवार को सरकारी सहायता और मुआवजा दिया जाए
बिजली विभाग की लापरवाही की जांच हो
खेतों और कुओं में सुरक्षित बिजली कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
 
 
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द राहत और सहायता पहुंचाने की मांग की है. वहीं, गांव में शोक की लहर है और लोग सुभान उरांव के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
 
अधिक खबरें
डुमरी में कुएं में लगे मोटर को चालू करने गए वृद्ध की करंट लगने से मौत, परिवार में छाया मातम
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 4:08 PM

डुमरी प्रखंड अंतर्गत करनी पंचायत के सुवाली गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां खेत के कुएं में लगे मोटर को चालू करने गए लगभग 60 वर्षीय सुभान उरांव की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है.

चैनपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मानदेय वृद्धि और सरकारीकरण के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:02 PM

चैनपुर प्रखंड की लगभग 200 आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने आज प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

चैनपुर में बाल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:57 PM

चैनपुर पंचायत भवन में सोमवार को परिवार विकास संस्था द्वारा बाल संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम की

चैनपुर के बरवेनगर में बैल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, बैल बरामद
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:31 PM

चैनपुर थाना क्षेत्र के बरवेनगर गांव से गुरुवार रात चोरी हुए एक बैल को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

चैनपुर प्रखंड में पीवीटीजी परिवारों के लिए रखे अनाज की दुर्दशा, जर्जर भवन के कारण हो रहा खराब
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 8:00 PM

चैनपुर:चैनपुर प्रखंड में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के लिए रखा गया अनाज रखरखाव की कमी और जर्जर भंडारण सुविधाओं के अभाव में लगातार खराब हो रहा है. यह गंभीर चिंता का विषय है कि उन जरूरतमंद परिवारों को मिलने वाला महत्वपूर्ण राशन, जो गरीबी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवनयापन कर रहे हैं, समय पर और सही