राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- डुमरी प्रखंड अंतर्गत करनी पंचायत के सुवाली गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां खेत के कुएं में लगे मोटर को चालू करने गए लगभग 60 वर्षीय सुभान उरांव की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुभान उरांव सुबह अपने खेत के कुएं पर लगे पंपसेट (मोटर) को चालू करने गए थे. उसी दौरान बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए. तेज झटका लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने निकले. कुएं के पास पहुंचने पर उनका शव पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. वहीं प्रशासन को भी सूचना दी गई है. गांव में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि खेतों और कुओं में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण कई बार हादसे होते-होते बचे हैं. इस बार लापरवाही ने एक परिवार से उसका सदस्य छीन लिया.
परिजनों की मांग:
मृतक के परिवार को सरकारी सहायता और मुआवजा दिया जाए
बिजली विभाग की लापरवाही की जांच हो
खेतों और कुओं में सुरक्षित बिजली कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द राहत और सहायता पहुंचाने की मांग की है. वहीं, गांव में शोक की लहर है और लोग सुभान उरांव के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.