झारखंडPosted at: अगस्त 06, 2025 साहिबगंज में जमीन विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या, वारदात के बाद हत्यारे ने किया आत्मसमर्पण
तिहरे हत्याकांड से दुधकोल गांव में पसरा सन्नाटा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साहिबगंज के दुधकोल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां जमीन विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी है. लम्बे समय से चल रहे जमीन विवाद में एक हत्यारे ने एक ही परिवार के तीन लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. जिन तीन लोगों की हत्या की गयी है, उनमें निर्मला हेम्ब्रम (40 वर्ष), निर्मला का बेटा बाबू हेम्ब्रम (17 वर्ष) और निर्मला की बेटी सुनैना हेम्ब्रम (13 वर्ष) शामिल हैं. हत्यारे बजल हेम्ब्रम ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. मंगलवार देर रात हुए इस जघन्य हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गयी है.
जानकारी मिलने के बाद वारदात स्थल पर पहुंचे तालझारी थाना प्रभारी नितेश पांडेय ने बताया कि चला कि हत्या की वजह दो पक्षों में लम्बे समय से चला आ रहा जमीन विवाद है. स्थानीय लोगों ने भी यह स्वीकार किया कि हत्यारे और जिनकी हत्या की गयी है, उनके बीच लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आत्मसमर्पण करने के बाद बजल हेम्ब्रम से पुलिस पूछताछ कर रही है.