न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती है और उनकी स्तिथि गंभीर बनी हुई हैं. मुंबई और बेंगलुरु से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर मंत्रणा की. जिसके बाद यह तय किया गया कि अगर स्तिथि यथावत रही तो शनिवार को उनका ऑपरेशन किया जाएगा.
एप्रिया टेस्ट के बाद यह पता चल पाएगा कि मस्तिष्क किस हद तक सक्रीय हैं
सोमवार को उनका एप्रिया टेस्ट होना था. लेकिन तकनिकी कारणों की वजह से वह नहीं हो सका. मंगलवार को इस टेस्ट को करने की संभावना थी लेकिन उस दिन भी यह नही हो सका. एप्रिया टेस्ट के बाद यह पता चल पाएगा कि मस्तिष्क किस हद तक सक्रीय हैं. जीवनरक्षक प्रणाली के सहारे के बिना शरीर कितनी प्रतिक्रिया दे सकता हैं. बुधवार को वहीं शिक्षा मंत्री का हालचाल जानने भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरूवा और जेएमएम नेता बाघराय मार्डीके नेतृत्व में छह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा. जेएमएम प्रवक्ता कुणाल षारंगी ने जानकारी दी कि शिक्षा मंत्री की हालत गंभीर जरुर है लेकिन स्थिर हैं. उनके स्वास्थ्य की निगरानी डॉक्टर लगातार रख रहे हैं.