न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड आंदोलन के जननायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद रांची स्थित कांग्रेस भवन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक भावुक सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
सभा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने गुरुजी के योगदान को याद करते हुए उन्हें ‘झारखंड की आत्मा’ बताया और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की हैं. उन्होंने यह भी मांग रखी कि गुरुजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए, जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें.
मुख्यमंत्री से की संग्रहालय बनाने की अपील
केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि गुरुजी के आवास को संग्रहालय में बदला जाए, जहां उनकी जीवनी और संघर्ष की कहानियों को लोगों तक पहुंचाया जा सके. इससे न केवल झारखंड की राजनीतिक चेतना को मजबूती मिलेगी, बल्कि युवाओं को सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक भी किया जा सकेगा.
मंच पर मौजूद नेताओं ने जताई गहरी संवेदना
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, उप नेता राजेश कच्छप, विधायक सुरेश बैठा और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने गुरुजी को याद करते हुए कहा कि उनका संघर्ष झारखंड के लिए एक मिसाल हैं. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने उन्हें “राज्य का सबसे बड़ा नेता” बताया, वहीं मंत्री इरफान अंसारी ने भी भारत रत्न देने की मांग को दोहराया.
कई आयोगों के अध्यक्ष भी रहे शामिल
श्रद्धांजलि सभा में मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह और झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद भी मौजूद रहे. दोनों ने गुरुजी के सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया.