न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची सहित पूरे भारत में आज 12वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर रांची के डोरंडा कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देना और बुनकरों को प्रोत्साहित करना था. राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने हथकरघा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग हैं.
यह कार्यक्रम वीवर्स डेवलपमेंट एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और बुनकर प्रकोष्ठ, भाजपा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में 'गुरु जी' (झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया. राज्यपाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि हथकरघा से बने उत्पादों को हर घर में बढ़ावा मिलना चाहिए ताकि बुनकरों की आजीविका सुरक्षित हो सके.