झारखंड » सिमडेगाPosted at: अगस्त 08, 2024 सिमडेगा में जहरीली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की हालत हुई गंभीर
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के पिथरा में जहरीले मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई. जानकारी के अनुसार पिथरा निवासी सुकरा महतो बुधवार की रात कहीं से जंगली मशरूम लेकर अपने घर आया. जिसे बनाकर वह उसकी बेटी और उसकी बहू मशरूम की सब्जी खाई. मशरूम खाने के कुछ देर के बाद सुकरा महतो, बहु आरती देवी और उसकी बेटी पूजा कुमारी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद देर रात तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि उन्होंने जहरीली मशरूम खाई है, जिस कारण उनके शरीर में जहर फैल गया है. इन तीनों का इलाज सिमडेगा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इनमे से सुकरा और पूजा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.