न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में लगातार हो रही बारिश के कारण जहरीले सांप लोगों के घरों में घुसकर उन्हें अपना शिकार बनाने लगे हैं. सिमडेगा में आज भी जहरीले सांप के काटने से चार लोगों की हालत बिगड़ गई. सर्पदंश की पहली घटना कुम्हार टोली में हुई. जहां देर रात तेज बारिश के बाद दीपक देते नामक व्यक्ति कुछ काम कर रहा था. इसी क्रम में उसके पैर में एक जहरीला सांप काट लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब उसके परिजनों से सदर अस्पताल लेकर आए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सर्पदंश की दूसरी घटना बैरबेड़ा में हुई. जहां रोनी रोनाल्ड बिलुंग नामक युवक सो रहा था.
इसी क्रम में उसके बिस्तर पर चढ़कर उसे एक जहरीला सांप काट लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब उसके परिजन उसे आज अहले सुबह सदर अस्पताल लेकर आए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सर्पदंश की तीसरी घटना समसेरा में हुई. जहां अनुकुलु नामक व्यक्ति सो रहा था. इसी क्रम में उसे बिस्तर पर चढ़कर एक जहरीला सांप काट लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसके परिजन भी उसे आज अहले सुबह सदर अस्पताल लेकर आए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सर्पदंश का चौथा मामला ठेठईटांगर का है. जहां बारिश के दौरान देर रात बाथरूम करने बाहर निकले जगन सिंह नामक व्यक्ति को एक जहरीला सांप काट लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब इसके परिजन इसे अहले सुबह सदर अस्पताल लेकर आए. इसका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि इस वर्ष सिमडेगा में जहरीले सांप काटने के मामले 130 से अधिक आए हैं. जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार यहां लोग जहरीले सांपों का शिकार बन रहे हैं.