न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिमडेगा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से हत्या सहित कई गंभीर मामलों में बंद 6 बच्चे बीती रात फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इन बच्चों ने पूरी योजना के साथ फिल्मी अंदाज में ड्रम का इस्तेमाल कर दीवार फांदी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
फरार होने वाले बच्चों में लातेहार से 1, पश्चिम सिंहभूम से 2 और गुमला जिले के 3 बच्चे शामिल हैं. सभी अलग-अलग आपराधिक मामलों में पकड़े गए थे और बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था. घटना की जानकारी मिलते ही सिमडेगा पुलिस हरकत में आ गई हैं. डीएसपी हेड क्वार्टर और एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस फरार बच्चों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई हैं. पुलिस के अनुसार, बच्चों ने पहले से योजना बना रखी थी. उन्होंने ड्रमों की मदद से दीवार फांदने का रास्ता तैयार किया और रात के अंधेरे में फरार हो गए.