न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में जनवरी से मार्च -25 के लिए सिमडेगा जिला ने बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में देशभर के 112 आकांक्षी जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
उल्लेखनीय है कि रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर जिले को नीति आयोग की ओर से ₹3 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त कंचन सिंह ने इस उपलब्धि पर कहा, यह उपलब्धि समर्पित टीमवर्क और सभी संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है.
जिले के आदिवासी एवं दूरस्थ क्षेत्रों तक आधारभूत सुविधाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित कर सिमडेगा प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित किया है. प्राप्त प्रोत्साहन राशि के उपयोग से जिले के सुदूरवर्ती एवं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बुनियादी संरचना को और भी सुदृढ़ किया जाएगा. उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, फील्ड वर्कर्स, सिविल सोसाइटी एवं हितधारकों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि, आगे भी इसी समर्पण और उत्साह के साथ कार्य करते हुए सिमडेगा को आकांक्षी जिलों में सर्वोच्च स्थान दिलाने का प्रयास जारी रहेगा.