बिहारPosted at: जुलाई 14, 2025 गयाजी शहर में एक ही परिवार की तीन बच्चों की नहर में डूबने से मौत
नीतम राज/न्यूज 11 भारत
गयाजी/डेस्क: गयाजी शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजी चक गांव में नवनिर्माणाधीन आहार में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काजीचक गांव के मोहम्मद इम्तियाज के 15 वर्षीय पुत्र दिलशाद और14 वर्षीय इरशाद की इस हादसे में मौत हुई है. इसके अलावा बच्चों के एक चचेरे भाई मोहम्मद फरियाद की इस हादे में मौत हुई है. सोमवार की दोपहर करीब 1:00 बजे यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर सीओ और एसडीआरएफ घटना स्थल पहुंचे और शवों को निकालने का काम शुरू कराया.