संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बेतिया /डेस्क: बेतिया में भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने चरस तस्करी की कोशिश नाकाम की हैं. भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक बार फिर तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया है. यह घटना बॉर्डर के पिलर संख्या 435 के पास हुई, जहाँ SSB के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को नेपाल से भारत में घुसते हुए पकड़ा.
जानकारी के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक कुला रंजन डेका अपनी टीम के साथ सीमा स्तंभ संख्या 435 के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जवानों ने देखा कि नेपाल की ओर से एक व्यक्ति भारत की तरफ आ रहा है. जवानों को देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन सतर्क SSB जवानों ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.
जब उस व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो पैकेट चरस बरामद हुए. इनका कुल वजन 1 किलो 5 ग्राम निकला. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा बताई जा रही है.
प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान टहल पासवान के रूप में हुई है. वह पश्चिम चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस को नेपाल से भारत लाकर बेचने की फिराक में था ताकि अच्छी कमाई कर सके.
SSB की इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि सीमा पर तस्करी की गतिविधियाँ लगातार हो रही हैं, लेकिन सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपी को बरामद चरस के साथ स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है, जहाँ आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.