Wednesday, Jul 16 2025 | Time 01:25 Hrs(IST)
बिहार


शराबबंदी वाले बिहार में शिक्षक शराब के नशे में हंगामा करते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल; पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराबबंदी वाले बिहार में शिक्षक शराब के नशे में हंगामा करते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल; पुलिस ने किया गिरफ्तार
धीरज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
जमुई /डेस्क:  
बिहार जैसे पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में एक शिक्षक द्वारा नशे की हालत में स्कूल परिसर में हंगामा करना न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि राज्य की शराबबंदी नीति पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है. यह मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड के सुदूरवर्ती मयूरनाचा गांव स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय का है, जहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित सिंह शराब के नशे में स्कूल परिसर में हंगामा करते कैमरे में कैद हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानाध्यापक लड़खड़ाते हुए स्कूल परिसर में दाखिल हो रहे हैं, वहीं उसी वक्त स्कूली बच्चे छुट्टी के बाद घर लौट रहे हैं. बच्चों के सामने ही शिक्षक का यह नशे में धुत व्यवहार अभिभावकों और ग्रामीणों को भी स्तब्ध कर गया. स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब ग्रामीणों ने जब इसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपी शिक्षक ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक की यह आदत बन चुकी है और वे कई बार शराब के नशे में स्कूल आते हैं. बच्चों ने भी कैमरे पर बताया कि, "सर पढ़ाते नहीं हैं और हमेशा शराब पीने चले जाते हैं. 

बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को लागू करने में शिक्षकों को विशेष रूप से नशामुक्त समाज के प्रेरक के रूप में देखा जाता है, लेकिन जब खुद शिक्षक ही इस तरह की हरकत करते पाए जाते हैं तो यह नीति के क्रियान्वयन पर गहरे सवाल खड़े करता है. ज्ञात हो कि शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से राज्य भर में शिक्षकों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई जाती है.

इस मामले पर जब झाझा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा, "घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है. जांच के उपरांत संबंधित शिक्षक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."

वहीं, झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि “बाराकोला पंचायत के अंतर्गत आने वाले मयूरनाचा विद्यालय के शिक्षक को शराब के नशे में होने के कारण हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तारी की सूचना बारिया अंचल अधिकारी को भी दी गई है और बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.”

फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सरकार की शराबबंदी नीति की सफलता को लेकर सवाल उठा रहे हैं और शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

 

 

अधिक खबरें
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पहुंचे भागलपुर, कहा- विधानसभा चुनाव की चल रही है व्यापक तैयारी
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:07 PM

भागलपुर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव बांका श्रावणी मेला शिविर उद्घाटन जाने के क्रम में भागलपुर जदयू पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि पार्टी की विधानसभा चुनाव की व्यापक तैयारी चल रही है. पार्टी के अधिकारी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं मतदाता पुनरीक्षण के सवालों पर कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक और विश्वसनीय सरकारी संस्था है, जो मतदाता पूनरीक्षण को लेकर समय को देखते हुए सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए.

गंगा स्नान के दौरान दो मासूमों की डूबने से मौत, इलाज में देरी से गुस्साए परिजनों ने पीएचसी में की तोड़फोड़
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:04 PM

भागलपुर नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान के दौरान दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान खुर्शीद आलम के पुत्र अरमान और मोहम्मद निसार के पुत्र दिलशाद के रूप में हुई है. दोनों बच्चे अपने ननिहाल आए हुए थे और गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ ने छीना घर और अब रिश्ते: भागलपुर का मसाढूं गांव बना कुंवारों की बस्ती
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:01 PM

भागलपुर बिहार के भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड स्थित मसाढूं गांव से एक दिल को झकझोर देने वाली सामाजिक सच्चाई सामने आई है. यह गांव आजकल ‘कुंवारों की बस्ती’ के नाम से जाना जाने लगा है. वजह है गंगा नदी का कटाव और पिछली साल की विनाशकारी बाढ़ जिसने इस गांव की तस्वीर ही बदल दी मसाढूं गांव के ग्रामीण विशुनदेव मंडल बताते हैं कि बाढ़ में न सिर्फ घर-बार उजड़ गए, बल्कि बेटे-बेटियों के रिश्ते भी टूटने लगे हैं. जो शादियाँ तय थीं, वे रुक गईं और नए रिश्ते आना भी बंद हो गए कारण साफ है गांव गंगा नदी के कटाव वाले मुहाने पर बसा है. कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी ऐसे असुरक्षित और उजड़े इलाके में नहीं करना चाहता.

आंखों पर पट्टी बांधकर हठयोगी महादेव को याद करते हुए भोलेनाथ से मिलने जा रहे बाबा धाम
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 5:59 PM

भागलपुर सावन का पवित्र महीना चल रहा है और शिवभक्ति की ऐसी मिसालें देखने को मिल रही हैं, जो सच में रोंगटे खड़े कर देती हैं. यूँ तो बाबा बैद्यनाथ धाम की 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालु तय करते हैं, लेकिन कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं जिनकी भक्ति, जिनका समर्पण, और जिनका हठयोग देखकर आप भी भावविभोर हो उठेंगे कोई साधारण कांवड़ लेकर चल रहा है, कोई डाक बम बनकर दौड़ते हुए बाबा के दरबार तक पहुँच रहा है, तो कोई दांडी बम बनकर अपने हर दुख की दवा भोलेनाथ से माँगने चला है लेकिन अब हम आपको जो दृश्य दिखाने जा रहे हैं, वो इस सावन में सबसे अलग है.

अकबरनगर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, छह माह पहले हुई थी शादी, गांव में मातम
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 5:57 PM

भागलपुर जिला अंतर्गत अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव के 23 वर्षीय युवक इशांत कुमार उर्फ मिलन की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. जब मिलन रोज की तरह दियारा क्षेत्र में अपनी गाय को चारा खिलाने गया था.