नमो नारायण मिश्रा/न्यूज़11 भारत
गोपालगंज /डेस्क: बिहार में ई-मतदाता सूची के डिजिटलीकरण को लेकर चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान में गोपालगंज जिले ने बड़ी सफलता हासिल की है. जिले ने पूरे राज्य में टॉप टेन में अपनी जगह बनाते हुए पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि प्रशासनिक सख्ती और मजबूत टीमवर्क की मिसाल बनकर सामने आई है. गोपालगंज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर प्रशासनिक इच्छाशक्ति मजबूत हो और ज़मीनी स्तर पर कार्य में पारदर्शिता हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
बिहार राज्य के विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले ने अब तक 75 प्रतिशत डिजिटलीकरण कार्य पूरा कर लिया है और इसी के चलते गोपालगंज को राज्य के टॉप-10 जिलों में पाचवां स्थान मिला है. इस उपलब्धि पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिंहा ने संतोष जताया है साथ ही शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए सभी प्रखंडों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं.
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि "जिले के सभी प्रखंड, पंचायत, बूथ स्तर पर ई-मतदाता सूची का कार्य बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है. हम जल्द ही 100% लक्ष्य प्राप्त करेंगे। जनता की भागीदारी और कर्मचारियों की मेहनत इसके पीछे की असली ताकत है." इस अभियान में बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर से लेकर आईटी सहायक, पंचायत सचिव और मतदाता सेवा केंद्रों की भूमिका अहम रही है. मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने और फोटो अपलोड जैसे कई काम ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं, जिससे पारदर्शिता बनी हुई है। स्थानिय नागरिक साउंडबाइट :- "पहले तो बहुत परेशानी होती थी, अब ऑनलाइन सब हो जाता है, ऑफिस में चक्कर नहीं लगाना पड़ता।" जिले में इस पूरी प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम भी सक्रिय है, जहाँ हर प्रखंड से डेटा नियमित रूप से संकलित किया जा रहा है.