संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बेतिया /डेस्क: बेतिया में पुलिस ने साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं. बड़ी मात्रा में एटीएम-पासबुक भी बरामद किया हैं. बेतिया साइबर थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का खुलासा हुआ है. सूचना के अनुसार, नया टोला, इंदिरा चौक स्थित इरफान अख्तर अपने परिवार के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साइबर ठगी के पैसे की हेराफेरी और कमीशन पर निकासी/जमा का कार्य कर रहा था। इस सूचना के सत्यापन व कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, बेतिया के निर्देश पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. गठित टीम ने शनिवार को इरफान अख्तर के घर छापेमारी की, जहां से इरसाद अख्तर, पिता - अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया गया। मौके से 11 एटीएम कार्ड, 4 बैंक पासबुक एवं 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया
इरसाद अख्तर की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। पहला छापा नया टोला (ब्रम्हस्थान के पास) निवासी आसिफ जावेद उर्फ प्रिंस, पिता - मोहम्मद जावेद खान के घर पड़ा, जहां से एक पासबुक एवं एक मोबाइल बरामद हुआ. दूसरा छापा पासी टोला, गज नंबर 01, वार्ड संख्या 11 निवासी हसन खान, पिता - अरमान खान के घर डाला गया, जहां से पुलिस को 6 चेकबुक, 4 पासबुक और 1 एटीएम कार्ड हाथ लगे.
पूछताछ और प्रारंभिक जांच के बाद इरसाद अख्तर और आसिफ जावेद उर्फ प्रिंस को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में बेतिया साइबर थाना में कांड संख्या 33/25, दिनांक 13 जुलाई 2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई है.
साइबर अपराध से जुड़े इस गिरोह के अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है.