न्यूज़11
रांची/डेस्क: अपने शारीर को फिट रखने के लिए कई लोग जिम करते है. ऐसे में कई लोगों अपने जिम वर्कआउट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी डालते है. वह लोगों को फिट रहने के टिप्स देते है. इन्हें हम फिटनेस इंफ्लुएंसर कहते है. ऐसे में एक फिटनेस इंफ्लुएंसर को लेकर ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला ब्राजील का है. यहां एक फिटनेस इंफ्लुएंसर को उसके कपड़ों के कारण जिम से निकाल दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि उसने काफी छोटे कपड़े पहने थे. डेली स्टार इस 33 साल की फिटनेस इंफ्लुएंसर महिला ने बता कि जैसे ही उसने वर्कआउट शुरू किया था, इसके कुछ समय के बाद ही जिम के एक स्टाफ ने उसे जिम ने उससे बहस करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि जिम के स्टाफ ने उसकी पसंदीदा स्पोर्ट्स वियर की आलोचना की और कहा कि आप ऐसी ड्रेस पहनकर जिम में वर्कआउट मत करिए, यह काफी शर्मनाक है. इसके बाद महिला को अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया. इसके बाद उस महिला को स्टाफ ने जिम से बाहर निकाल दिया.
जिम स्टाफ पर जेसिका ने लगाया आरोप
ब्राज़ील की इस फिटनेस इंफ्लुएंसर का नाम जेसिका है. उन्होंने बताया कि जिम में अन्य मेलों ने भी उनके जैसे ही कपड़े पहने हुए थे. उनके साथ भेदभाव किया गया है. उन्होंने कहा कि वह बिना कपड़े पहेनकर जिम तो नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिक स्किनी टाइट और छुते स्पोर्ट्स वियर कपड़े पहने थे. महिला ने बताया कि उसने उस वक़्त इस घटना का वीडियो नहीं बनाया क्योंकि वह किसी और को परेशान नहीं करना चाहती थी. महिला ने बता कि वह केवल टाइट गुलाबी शॉर्ट्स और काले रंग का स्पोर्ट्स टॉप पहनकर जिम गई थी. उन्होंने आगे कहा कि यह घटना उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. उनका मन किसी को भड़काने या दिखावा करने का नहीं था.