न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कई लोग WhatsApp पर मैसेज करके उसे डिलीट कर देते हैं. लेकिन बहुत से रिसीवर में डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने की जिज्ञासा (Curiosity) होती है. सवाल आता है कि जो मैसेज डिलीट (delete message) हो चुका हो, उसे दोबारा कैसे पढ़ सकते हैं. वैसे तो इसके लिए कोई ऑफिसियल फीचर (Official Feature) तो नहीं आता है, लेकिन इन मैसेज को एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) एक ट्रिक (Trick) की मदद से बड़े आसानी से पढ़ सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारें में.
ऐसे पढ़ें WhatsApp पर डिलीट हुआ मैसेज
बता दें कि इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) की जरूरत नहीं है. डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको Notification History को ऑन करना होगा. जिससे आपका काम बन जाएगा. लेकिन आपको बता दें कि कोई मैसेज 24 घंटे से पहले डिलीट होगा, तो आप उसे एक्सेस (Access) नहीं कर पाएंगे. वहीं इस ट्रिक से सिर्फ आप टेक्स्ट मैसेज को ही पढ़ सकते हैं. किसी लिंक, वीडियो या फोटो के डिलीट होने पर आप उसे नहीं देख सकते है.
1. इसके लिए आपको अपने नोटिफिकेशन सेटिंग (Notification setting) में जाना होगा.
2. इसके बाद एडवांस (Advance) के ऑप्शन पर जाकर Notification History को ऑन करना होगा.
3. अब आप डिलीट हुए मैसेज को भी हिस्ट्री में जाकर एक्सेस (Access) कर पाएंगे.