न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तिब्बत में रविवार आधी रात के बाद धरती ने अचानक जोर से करवट ली. भारतीय समयानुसार रात 2:41 बजे तेज भूकंप के झटकों ने तिब्बत को हिला कर रख दिया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई हैं. इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में था लेकिन इसका असर सीमाओं को पार कर उत्तर प्रदेश और बिहार तक महसूस किया गया. तिब्बत में लोग उस समय गहरी नींद में थे लेकिन जैसे ही धरती हिली, डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. झटके इतने तेज थे कि कुछ सेकंड के लिए पूरा इलाका थर्रा उठा. हालांकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान को कोई खबर नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में भी लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि रात के सन्नाटे में अचानक झटका महसूस हुआ, जिससे नींद खुल गई और डर का माहौल बन गया. कई यूजर्स ने इसे डरावना बताया तो कुछ ने हल्का लेकिन महसूस होने वाला भूकंप बताया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने स्पष्ट किया है कि वे इलाके की भूगर्भीय गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन टीमें भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और हर संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.