Wednesday, May 14 2025 | Time 01:02 Hrs(IST)
देश-विदेश


देशभर में मौसम का बड़ा उलटफेर! कहीं बारिश तो कहीं लू का कहर, जानिए इन राज्यों का वेदर अपडेट

देशभर में मौसम का बड़ा उलटफेर! कहीं बारिश तो कहीं लू का कहर, जानिए इन राज्यों का वेदर अपडेट

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा हैं. राजधानी दिल्ली में जहां शनिवार को तेज हवाओं और हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी, वहीं रविवार को फिर तेज धूप ने तापमान को बढ़ा दिया. अब मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं. अगले 5 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. एक तरफ बारिश की बूंदे राहत देती दिख रही है तो दूसरी ओर गर्मी और लू लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. 

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज 12 मई को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना हैं. वहीं मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी 12 से 15 मई तक बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया हैं.

 

पूर्वी और दक्षिण भारत में अलर्ट जारी

तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी सिर्फ उत्तर भारत तक सीमित नहीं हैं. 12 से 15 मई के दौरान छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी मौसम बिगड़ सकता हैं. वहीं तमिलनाडु,  पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका हैं. खासकर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम में 13 से 15 मई तक मौसम बिगड़ सकता है जबकि कर्नाटक में 15 मई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. 

 

पूर्वोत्तर राज्यों में भीषण बारिश और ओले गिरने की संभावना

अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाएं (50 किमी प्रति घंटे) और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 13 से 14 मई को बहुत भारी बारिश जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 से 14 मई के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं. इतना ही नहीं 13 मई को मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई हैं.

 

उत्तर भारत में लू का कहर

जहां एक ओर कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लू का खतरा बना हुआ हैं. बिहार और पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र में 12 से 15 मई तक लू चल सकती हैं. वहीं 13 से 14 मई को झारखंड में, 13 से 15 मई तक ओडिशा में, 15 से 17 मई के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश में लू का प्रकोप बढ़ सकता हैं. वहीं 12 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, झारखंड और त्रिपुरा में गर्म मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत और गुजरात में अधिकतम तापमान में अगले 7 दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि मध्य भारत में भी 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना हैं.

 


 

अधिक खबरें
12वीं फेल डॉक्टर खुलेआम चला रहा क्लीनिक, मरीजों को ठीक करने का कर रहा दावा
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 7:21 AM

यूपी के अमेठी से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक डॉक्टर जो कि 12वीं फेल है औऱ बड़ी बड़ी बीमारी को ठीक करने का दावा कर रहा है.

Climate Change की वजह से बढ़ेगी महंगाई, नींद पर भी पड़ सकता है असर
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 6:57 PM

क्लाइमेट चेंज की समस्या से पूरी दुनिया ग्रसित है, इसी वजह से बाढ़, तूफान, व तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है. जलवायु परिवर्तन की ये समस्या सिर्फ पर्यावरण पर ही नहीं बल्कि मानव जीवन पर भी व्यापक असर पड़ सकता है.

फ्लाईट में यात्री ने कहा
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 5:37 PM

कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम होने की अफवाह से पूरे यात्रीगण में हडकंप मच जाने की खबर सामने आ रही है. यात्री के ऐसे में हिरासत में लिया गया. फ्लाईट की उड़ान में देरी हुई लेकिन कोई विस्पोटक सामान नहीं मिला. सुरक्षा की प्रक्रिया पूरी की गई.

अंडा-मछली-मांस खाने में झारखंड के ग्रामीण आगे वहीं शहरी लोग दूध व फल पर करते हैं खर्च
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 4:36 PM

झारखंड के शहरी क्षेत्र में लोग दूध व दूध से बने उत्पादों का सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं. फल खाने के मामले में शहर के लोगों ने गांव में रहने वाले लोगों को पीछे छोड़ दिया है.

आदमपुर एयरबेस में गरजे PM Modi, कहा- हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे
मई 13, 2025 | 13 May 2025 | 4:23 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे और जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया. पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया.