न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा हैं. राजधानी दिल्ली में जहां शनिवार को तेज हवाओं और हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी, वहीं रविवार को फिर तेज धूप ने तापमान को बढ़ा दिया. अब मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं. अगले 5 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. एक तरफ बारिश की बूंदे राहत देती दिख रही है तो दूसरी ओर गर्मी और लू लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आज 12 मई को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना हैं. वहीं मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी 12 से 15 मई तक बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया हैं.
पूर्वी और दक्षिण भारत में अलर्ट जारी
तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी सिर्फ उत्तर भारत तक सीमित नहीं हैं. 12 से 15 मई के दौरान छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी मौसम बिगड़ सकता हैं. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका हैं. खासकर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम में 13 से 15 मई तक मौसम बिगड़ सकता है जबकि कर्नाटक में 15 मई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों में भीषण बारिश और ओले गिरने की संभावना
अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाएं (50 किमी प्रति घंटे) और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 13 से 14 मई को बहुत भारी बारिश जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 से 14 मई के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं. इतना ही नहीं 13 मई को मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई हैं.
उत्तर भारत में लू का कहर
जहां एक ओर कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लू का खतरा बना हुआ हैं. बिहार और पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र में 12 से 15 मई तक लू चल सकती हैं. वहीं 13 से 14 मई को झारखंड में, 13 से 15 मई तक ओडिशा में, 15 से 17 मई के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश में लू का प्रकोप बढ़ सकता हैं. वहीं 12 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, झारखंड और त्रिपुरा में गर्म मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत और गुजरात में अधिकतम तापमान में अगले 7 दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि मध्य भारत में भी 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना हैं.