न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात एक दिल को झकझोर देने वाला हादसा सामने आया हैं. रायपुर-बालोदाबाजार मार्ग पर सरागांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, एक किशोर और एक 6 महीने का मासूम शिशु शामिल हैं. हादसे के तुरंत बाद घायलों को डॉ. बी. आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल और खरसोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी हैं.
छठी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर में सवार सभी लोग चटौद गांव निवासी पुनीत साहू के रिश्तेदार थे, जो नवजात शिशु की छठी के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी यह भीषण हादसा हो गया. पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर के समय वाहन अनियंत्रित हो गया.
घायलों का हालचाल जानने के लिए देर रात रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और विधायक गुरु खुशवंत साहेब अस्पताल पहुंचे. विधायक ने भरोसा दिलाया कि इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी. प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हैं. यह हादसा प्रदेश में सड़क सुरक्षा की हालत पर गंभीर सवाल खड़ा करता हैं. आंकड़ों की मानें तो 2024 में छत्तीसगढ़ में 14,853 सड़क हादसे हुए, जिनमें 6,752 लोगों की मौत हो गई और 12,573 लोग घायल हुए.
2024 में सबसे ज्यादा हादसे वाले जिले:
- रायपुर में 2,069 हादसे और 595 लोगों की मौत हुई हैं.
- कोरबा में 838 हादसे और 380 लोगों की मौत हुई हैं.
- रायगढ़ में 691 हादसे और 379 लोगों की मौत हुई हैं.
- बिलासपुर में 1,390 हादसे और 359 लोगों की मौत हुई हैं.
- सरगुजा में 614 हादसे और 352 लोगों की मौत हुई हैं.
- दुर्ग में 1,229 हादसे और 344 लोगों की मौत हुई हैं.