न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ नया वायरल होता रहता है, और हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यह वीडियो एक बाइक राइडर के बारे में है, जो 'उबर' के जरिए अपनी रोज़ी-रोटी कमा रहा है. क्या आप यकीन करेंगे कि एक बाइक राइडर महीने में 80 हजार रुपये तक कमा सकता है? अगर नहीं, तो इस वीडियो को देखिए, जो इस चौंकाने वाली कहानी को बयां करता है.
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक ऐसे शख्स से, जो उबर ऐप के जरिए अपनी बाइक राइडर को छोटी दूरी के लिए बुक करता है. रास्ते में, जब वह राइडर से उसकी कमाई के बारे में पूछता है, तो जो जवाब मिलता है, वह वाकई हैरान करने वाला होता है. राइडर बड़े आराम से कहता है कि वह महीने के 80-85 हजार रुपये कमा लेता है. बस, यही नहीं, जब राइडर को यह बताया जाता है कि वह दिन में 13 घंटे काम करता है, तो बात और भी चौंका देती है.
कहा का है ये वीडियो?
यह कहानी बेंगलुरु की है, जहां उबर राइडर की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उसे शानदार कमाई दिलाई है. ऐसा सुनकर कहीं न कहीं यह सवाल उठता है कि क्या सच में, इस तरह की मेहनत से इतना पैसा कमाया जा सकता है? वीडियो में राइडर की बातों से साफ है कि उबर जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करके भी कोई काफी अच्छा पैसा कमा सकता है, बशर्ते काम की लगन और समय की सही योजना हो.
ये देखें वीडियो