न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीने के काफी लोग शौक़ीन होते है. यहां तक की काफी लड़कियां भी शराब पीने के शौक़ीन होती है. आज के ज़माने में लड़कियों का शराब पीना ट्रेंड सा बन गया है. ऐसे में क्या आपको पता है कि अआखिर हमारेदेश के किस राज्य कि लड़कियां सबसे ज्यादा शराब पीती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे की किस राज्य की लड़कियां सबसे ज्यादा शराब पीती है.
किस राज्य की लड़कियां है टॉप पर
हाल ही में केंद्र स्वस्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, असम राज्य की लड़कियां सबसे ज्यादा शराब पीती है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि असम राज्य की 15 से 49 साल की उम्र की लगभग 26.3% महिलाएं शराब पीती है. यह डाटा देश के किसी भी राज्य में लड़कियों के शराब पीने की तुलना में सबसे ज्यादा है. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर इस आंकडें की बात की जाये तो ये केवल 1.2% है. इसके अलावा मेघालय में 15 से 49 साल की 8.7% महिलाएं और अरुणाचल प्रदेश में 15 से 49 साल की 3.3% महिलाएं शराब पीती है.