Monday, May 12 2025 | Time 03:01 Hrs(IST)
झारखंड


आज से 30 मई तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें, कई के रूट और समय में बदलाव

आज से 30 मई तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें, कई के रूट और समय में बदलाव
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः  दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में सिरम टोली चौक पर चार लेन का एलिवेटेड रोड और रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. इस निर्माण कार्य के चलते 11 मई यानी आज से 30 मई तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. सिरम टोली चौक पर बनने वाला यह चार लेन का एलिवेटेड रोड यातायात की सुविधा को बेहतर बनाएगा. इसके पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को पुनः चालू किया जा सकेगा.
 
जानें क्या है कारण
बता दें कि इस समय परियोजना का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है, जिसका कार्य 30 मई तक पूरा होना है.निर्माण कार्य को तेजी से संपन्न करने के लिए विभिन्न तारीखों में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सागारा रेलवे स्टेशन पर स्थित गुड्स शेड की प्राइवेट साइडिंग में भी निर्माण कार्य जारी है, जहां 11 से 26 मई तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा. इन गतिविधियों के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा.
 
30 मई तक ये ट्रेनें रहेगी रद्द
ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को रद्द रहेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द की गई है. इसके अलावा, ट्रेन नंबर 18109 और 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 26 मई तक रद्द रहेगी.
 
 
वहीं, ट्रेन नंबर 18478, योग नगरी ऋषिकेश से पुरी की ओर जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, 11, 13 और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक के रास्ते चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 18477, पुरी से योग नगरी ऋषिकेश की यात्रा करते हुए 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगड़ा और ईब होकर गुजरेगी. इसलिए यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए.

अधिक खबरें
बजरंग दल बुंडू द्वारा “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” प्रतियोगिता आयोजित, स्थानीय कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 9:20 PM

बजरंग दल, बुंडू के सभागार में आज “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” विषय पर एक आकर्षक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र की सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा के प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध चित्रकार मनीष कुमार महतो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

निर्लज्जता की हद पार कर दी हेमंत सरकार ने: बाबूलाल मरांडी
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 8:10 PM

नेता प्रतिपक्ष और भाजजप प्ररदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि निर्लज्जता की भी एक हद होती है, पर Hemant Soren सरकार ने तो उसे भी पार कर दिया है. झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ बीते दस दिनों से डीजीपी का पद खाली है और जो ‘डीजीपी’ जैसे काम कर भी रहा है, वो बिना वेतन के सेवा दे रहा है! वाह मुख्यमंत्री जी, ये तो नया भारत निर्माण है — ‘बिना वेतन, बिना संवैधानिक वैधता, सिर्फ भ्रष्टाचार के दम पर प्रशासन’!

हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज के पास जमीन विवाद मामले की जांच करने पहुंची NCST सदस्य आशा लकड़ा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 6:32 PM

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर आदिवासी जमीन को कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में की गई. शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग रेस हुआ और आयोग की सदस्या आशा लकड़ा जांच के लिए मौके पर पहुंची. मौके पर हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सहित कोतवाली डीएसपी भी मौजूद हैं.

आतंकवादी संगठनों के समर्थन में इंस्टाग्राम में पोस्ट करने वाले नाबालिग को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 4:35 PM

ISIS, अलक़ायदा और तालिबान के समर्थन में इंस्टाग्राम में पोस्ट करने वाले नाबालिग को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ़्तार किया है. उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला गया बच्चे का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 3:43 PM

देवघर के सारवां थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मणिगढ़ी गांव के 11 वर्षीय प्रीतम कुमार की मौत किसी जहरीले सांप के काटने से हुई थी. जिसके बाद उसे दफनाया गया था. लेकिन मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया. मृतक के परीजनों ने बाद में हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.