न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में सिरम टोली चौक पर चार लेन का एलिवेटेड रोड और रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. इस निर्माण कार्य के चलते 11 मई यानी आज से 30 मई तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. सिरम टोली चौक पर बनने वाला यह चार लेन का एलिवेटेड रोड यातायात की सुविधा को बेहतर बनाएगा. इसके पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को पुनः चालू किया जा सकेगा.
जानें क्या है कारण
बता दें कि इस समय परियोजना का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है, जिसका कार्य 30 मई तक पूरा होना है.निर्माण कार्य को तेजी से संपन्न करने के लिए विभिन्न तारीखों में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सागारा रेलवे स्टेशन पर स्थित गुड्स शेड की प्राइवेट साइडिंग में भी निर्माण कार्य जारी है, जहां 11 से 26 मई तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा. इन गतिविधियों के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा.
30 मई तक ये ट्रेनें रहेगी रद्द
ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को रद्द रहेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द की गई है. इसके अलावा, ट्रेन नंबर 18109 और 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 26 मई तक रद्द रहेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 18478, योग नगरी ऋषिकेश से पुरी की ओर जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, 11, 13 और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक के रास्ते चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 18477, पुरी से योग नगरी ऋषिकेश की यात्रा करते हुए 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगड़ा और ईब होकर गुजरेगी. इसलिए यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए.